हम जानते है कि कला को कभी छुपाया नहीं जा सकता है.एक मौका मिलने पर वो अपनी कला को दिखा देते है.बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले 13 का लड़का जो “द कपिल शर्मा शो” ने नया नाम दिया था –खजूर.उनका असली नाम कार्तिकेय राज है । लेकिन 2016 में टीवी सीरियल के ज़रिए नन्हें हास्य कलाकार के रूप में भी ख्याति पाए. कार्तिकेय राज के पास आज नेम फेम है पर कभी उनको एक वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ता था. नन्हे कलाकार के संघर्ष की कहानी किसी को भी भावुक कर सकती है.
कार्तिकेय बिहार के एक छोटे से गांव सैदपुर के रहने वाले है और वह बहुत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते है.कार्तिकेय के पिता एक दिहाड़ी मजदूर है पर उन्होंने कभी भी अपने बच्चो को पढ़ाई में कमी नहीं आने दी.घर में इतनी गरीबी थी कि वो दो वक्त की रोटी के लिए भी जूझते थे.कभी रोटी बनती तो सब्जी नहीं होती थी और कभी सिर्फ चावल से ही काम चलाना पड़ता. कभी घर में कुछ स्पेशल पकवान बन जाता तो उसे पार्टी कहा जाता था. कार्तिकेय की अभिनव में रुचि उनके भाई के वजह से हुई.
कार्तिकेय स्कूल जाते अपने भाई के साथ पर उनका पढ़ाई में बिल्कुल रुचि नहीं थी.कार्तिकेय पूरा दिन गाव के बच्चो के साथ खेलते रहते थे.सरकार की सहायता प्राप्त एक्टिंग स्कूल (किलकारी) में दाखिल लिया जहा एक्टिंग सिखाई जाती थी.दोनो भाई ने एक साथ एक्टिंग की बारीकी को सीखा.साल 2013 में कार्तिकेय की किस्मत चमकी और उनका चयन ztv के कॉमेडी शो “बेस्ट ड्रामेबाज” में चयन हुआ.उनके चयन को परिवार में हर्षौल्लास में भर दिया था. एक गरीब परिवार के लिए ये एक सपने से कम नहीं था.
होटल में खाना बचाकर घर लाते थे
कार्तिकेय को उनके साथ चयनित बच्चो को कोलकाता के होटल में ठहराया गया वहां जो खाना उन्हें मिलता उनमें से कुछ बचा कर वो घर लेकर गए थे.ड्रामे बाज शो के छ्टे राउंड में कपिल शर्मा ने उनकी अभिनय की रुचि को देखा और कपिल शर्मा शो में शामिल होने के न्योता दिया.
कपिल शर्मा शो में उनका नाम खजूर सभी फैंस को बेहद पसंद आया.कार्तिकेय ने बताया वो सबसे बेहतरीन पल कपिल शर्मा शो में ऐश्वर्या का बेटा बनना मानते है. अब वह मुंबई में रहते है और परिवार भी उनके साथ रहता है.एक वक्त की रोटी के लिए तरसने वाला ये बच्चा आज कपिल शर्मा शो से 1–2 लाख कमा रहा है.
Source: Bharat Jai