कहते है की प्यार समय के साथ और भी गहरा हो जाता है इस बात का उद्धरण देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया परकाफी वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद ये बात को साबित करता है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती है इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स अपनी बूढ़ी पत्नी को हाथों से पानी पिलाता हुआ दिख रहा है।
वही पत्नी व्हील चेयर पर है और अपने आप से पानी नहीं पी सकती है। पति भी बहुत बूढ़ा है पर फिर भी वह जैसे तैसे कर वह अपनी पत्नी को अपने हाथों से बोतल से पानी पिलाता है वैसे इस वीडियो की खबबसूरति यहाँ तक खत्म नहीं होती है ये जब वह अपनी बूढ़ी पत्नी को पानी पिलाने के बाद उसका मुंह भी हाथ से पोंछता है जिसने सभी लोगों का दिल जीत लिया है।
बूढ़े कपल का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह इन दोनों की तारीफ करने के साथ साथ ये कहा रहा है की काश उन्हें भी अपने बुढ़ापे तक ऐसा ही कोई प्यार कारने वाला मिले वैसे तो आमतौर पर बूढ़े लोगों की सेवा की जिम्मेदारी घर के जवान लोगों की होती है ।
View this post on Instagram
Advertisement
आपको बता दे की इस वीडियो को ‘जिंदगी गुलजार है’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने पोस्ट किया है। ‘झुरियां तो जिस्म पर आती है, इश्क़ तो हमेशा जवां रहता है।’ वीडियो को अभी तक 15 लाख व्यूज आ चुके है।