बॉलीवुड स्टार अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाते हैं और कई किरदार के लिए ऐसे गेटअप तैयार करते हैं कि देखने वाले उनके करीबी भी उन्हें कई बार पहचान नहीं पाते हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में कुछ स्टार ने ऐसे अनोखे रूप धारण किए थे कि क्रू मेंबर तक उन्हें शूटिंग के वक्त पहचान नहीं सके थे। आम लोग के मन में उनके ये किरदार आज भी जिंदा हैं। तो चलिए आज आपको बॉलीवुड के 6 ऐसे स्टार से मिलवाएं जिनका गेटअप देख दावा है आप भी नहीं पहचान सकेंगे।
राजकुमार
साल 2017 में आयी फ़िल्म राब्ता में राजकुमार राव ने मुवक्किल नाम का किरदार निभाया था। इस किरदार को निभाने में उन्हें कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। केवल मेकअप में ही 6 से 7 घंटे लग जाते थे।
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पा’और ‘गुलाबो–सिताबो’ में कुछ ऐसा गेटअप लिया था कि उन्हें पहचाना मुश्किल था। फ़िल्म ‘पा’ में अमिताभ ने का किरदार निभाया था ऑरो& के मेकअप में उन्हें 8 से 10 घंटे लग जाते थे। इसके बाद 6 से 7 घंटे तक लगातार शूटिंग होती थी। वहीं, साल 2020 में रिलीज़ हुई अमिताभ बचन और आयुष्मान खुराना स्टारर गुलाबो सीताबो फ़िल्म में बिग बी ने अपने गेटअप से दर्शकों को चौंका दिया था“
कमल हसन
साल 1997 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘चाची 420′ में कमल हासन ने ‘लक्ष्मी गोडबोले‘ नाम की चाची का किरदार निभाया था। वहीं, साल 1996 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म ‘इंडियन‘ में कमल हासन ने ‘सेनाथीपति‘ और ‘चंद्रु‘ नाम के दो किरदार निभाए थे। इस फ़िल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे। भारत की तरफ़ से ओकर में भी गई थी।
ऋतिक रौशन
ऋतिक रौशन–ऐश्वर्या राय स्टारर फ़िल्म धूम 2 साल 2006 में रिलीज़ हुई थी। इस फ़िल्म में ऋतिक ने आर्यन यानि कि मिस्टर नाम के सुपर चोर का किरदार निभाया था। इस दौरान मिस्टर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपना गेट–अप चेंज करते रहता था।
जॉन अब्राहम
साल 2019 में रिलीज़ हुई इस जासूसी फ़िल्म में जॉन अब्राहम ने रोमियो, अकबर मलिक और वॉल्टर ख़ान के किरदार निभाए थे। इस दौरान जॉन को हर किरादर निभाने के लिए अपना गेटअप चेंज करना पड़ता था।
सुशांत सिंह राजपूत
फिल्म ‘सोन चिरैया’ के लिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी डाकू का किरदार निभाया था। सुशांत को इसमें पहचान पाना बेहद मुश्किल था।
Source : Jan Satta