मुर्राह भैंस एक ऐसी प्रजाति है जो दूध देने के लिए पाली जाती है अविभाजित पंजाब का पशु है पर अब दूसरे प्रान्तों तथा दूसरे देशों जैसे की इटली, बल्गेरिया, मिस्र में भी इसे पला जाता है आपको ये भी बता दे की हरियाणा में तो इसे ‘काला सोना’ कहा जाता हैै। जानकारी के लिए बता दे की मुर्रा के दूध के लिए सबसे अच्छी नस्ल है इस भैंस के सींग जलेबी आकार के होते हैं।
ये भी बता दे की मुर्रा भैंस दूध में 7% वसा पाई जाती है मुर्रा भैंस की गर्भा अवधि 310 दिन की हौती है और अयन विकसित तथा दूध शिराएँ उभरी हौती है बात करे इस की कीमत के बारे में तो एक शख्स ने बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज न खरीदकर 27 लाख रूपए में एक भैंस खरीदी है तो आप सोच सकते है की ये कितनी महँगी हो सकती है।
पटना के कारोबारी अमरेंद्र को 27 लाख रूपए में एक भैंस बेची है आपको बता दे की उसने इसे छ ही दिन पहले उसे सिर्फ साढ़े 7 लाख रुपए में खरीदा था कुछ ही समय पहले इस भैंस ने बच्चे को भी जन्म दिया है, जिसकी कीमत 3 लाख लगाई गई थी जानकारों का कहना है की मां बनने के बाद वह 18 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है जिसे के चलते इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है।
भैंस मां भी 26 लीटर तक दूध देती थी मुर्रा नस्ल की इस भैंस का नाम सके मालिक ने सपना रखा है। बता दे की साढ़े तीन साल की सपना की हाइट साढ़े पांच फुट से भी ज्यादा है ये हर दिन लगभग आठ किलो चारा खाती है जिसमें चना, बिनौला, दलिया, सोया, मेथी, मक्का, सरसों का मिक्सचर है। वैसे एक समय था जब रियाणा का प्रिंस नामक भैंसा भी सुर्खियों में रही थी क्योकि इस की कीमत करीब 5 करोड़ बताई गई थी।