मोगली कई सालो से बच्चे इस कहानी को सुनते आ रहे है और हर बच्चे के बचपन से ये गाना “जंगल जंगल बात चली है पता चला है” जुड़ा हुआ है और कई बच्ची को तो मोगली की तरह जंगल में रहना था क्योकि उसे मोगली को कई जानवरो से बात करना आता था और उनकी ज़िन्दगी भी बच्ची को काफी पसंद आती थी।
वैसे आपको बता दे की ये मोगली का करैक्टर आप असली जिन्दगी में भी देख सकते है जी हाँ हम आपको आज एक असल ज़िन्दगी के मोगली के बारे में बताने वाले है अफ्रीका महादीप के एक छोटे से देह रवांडा में मोगली देखने को मिलेगा बता दे की इसका असली नाम है एली.इसकी उम्र 21 साल है।
आपको बता दे की वह एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त है जिसे मिक्रोसेगफ्ली कहते है डॉक्टर का कहना है की बीमारी में मनुष्य का सिर अन्य लोगो कि तुलना में काफी बड़ा हो जाता है साथ ही उन्हें सुनने में भी दिक्कत आ जाती हैउनकी माँ बताती है की सका जन्म 5 बच्चे के बाद हुआ था।
एली की माँ बताती है की उनमें से एक भी जिंदा नहीं रह था,एली को बचपन से बीमारी थी और वो इस से जूझ था था और वो कभी स्कूल भी नहीं गया वही आसपास के बच्चे और बड़े उसका मजाक बनते थे और वो जंगल में ज्यादा टाइम बिताने लगा था और उसने पेड़ पर चड़ना और पेड़ पोधी से बात करने लग गया।एली और उसकी मां की लोगो ने कैंपेन करके मदद की थी उन्हें 2 लाख से अधिक धनराशि प्राप्त हुई।मीडिया और सोशल मीडिया पर उनकी कहानी के बारे में काफी चर्चा होती रहती है।