आज हम आपको भारत के उन 7 मंदिरो के बारे में बताने वाले है जहा पर हर दिन लाखों को बड़े प्यार से मुफ्त में खाना खिलाया जात है।
तिरुपति मंदिर, आंध्र प्रदेश
भारत के सबसे लोकप्रिय मंदिरों में से एक तिरुपति मंदिर जहा पर हर दिन लाखो की तादाद में लोग आते है और मंदिर परिसर में इन सब को मुफ़्त में खाना परोसा जाता है जिसे अन्नदानम कहते है।
इस्कॉन मंदिर
इस्कॉन मंदिर मुख्यालय हुबली, कर्नाटक में है आपको बता दे की मंदिर में हर दिन 5 घंटे के भीतर लगभग 1,50,000 लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है जानकारी के लिए बता दे की इस्कॉन फ़ॉउंडेशन ग्रामीण इलाक़ों के स्कूलों को मुफ़्त में भोजन देता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल लंच प्रोग्राम है।
वैष्णो देवी, जम्मू
हम सभी जानते है की वैष्णो देवी की चढ़ाई कठिन है और लोगो को रस्ते में कई दिक़्क़तों का सामना भी करना पड़ सकता है इस सफर को तय करने और दरशन लेने के बाद श्रद्धालु को पेट भर कर खाना दिया जाता है।
जग्गनाथ मंदिर, पुरी
आपको बता दे की जग्गनाथ मंदिर की मान्यता हिन्दुओं में काफी ज्यादा है।चार धाम बदरीनाथ, द्वारिका, रामेश्वरम और पुरी है।पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ का मंदिर है ‘भोग’ मंदिर की ख़ास विशेषता है की भोग चिकनी मिट्टी के बर्तन में पकाया जाता है और हज़ारों लोगों को प्रतिदिन परोसा जाता है।
अन्नपूर्णाश्वरी मंदिर, चिकमंगलूर
अन्नपूर्णाश्वरी मंदिर कर्नाटक में स्थित है आपको बता दे की ये देवी अन्नपूर्णेश्वरी का मंदिर है जो की 400 साल पुराना है और यहाँ पर भी सभी को खाना दिया जाता है हर दिन यहाँ पर हज़ारों लोगों को मुफ़्त में खाना खिलाया जाता है।
भक्त श्री जलराम मंदिर, वीरपुर
गुजरात के गांव वीरपुर में स्थित भक्त श्री जलराम मंदिर सालों से लोगों को मुफ़्त में भोजनदे रहा है और यहाँ पर भी हर दिन हजारो की तादाद में लोग आते है।
भोग नन्देशेश्वर मंदिर, कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के चिक्कबल्लापुर जिले में नन्दी पहाड़ियों में भोग नन्देशेश्वर मंदिर है जो की भगवान शिव को समर्पित है और इस मंदिर के दर्शन करने आए सभी लोगो को फ़्त में खाना खिलाया जाता है।