कहा जाता है की भगवान सबसे बड़े लूजर को भी अपनी जिंदगी में सफल होने का एक मौका जरुर देते हैं। यह मौका किसी भी रूप में हो सकता है बस उस मौके को हाथ से कभी गवाना नहीं चाहिए। आप जानते होंगे की इंटरनेट पर वायरल होने के बाद ही रानू मंडल को पहचान मिली है। इसी तरह इंटरनेट की वजह अनेक लोग भी वायरल हुए हैं और रातोरात स्टार बन गये हैं। आज हम उन्हीं लोगों के बारें में आपको बताने वाले है जिन्हें सोशल मीडिया पर इतना शेयर किया गया की वो आज इंटरनेट के स्टार बन गये है। इनमे से कुछ लोग आज भी सोशल मीडिया में मजाक बने हुए है तो कुछ लोगों को सोशल मीडिया ने स्टार बना दिया है।
रानू मंडल
आज अगर इंटरनेट की वजह से किसी की किस्मत बदली है तो वह है रानू मंडल, इनका बॉलीवुड सफर स्टेशन से सीधे बॉलीवुड तक गया है तो सिर्फ और सिर्फ इंटरनेट की वजह से। रानू मंडल ने लत्ता जी का एक गाना ‘प्यार के नगमे’ गया था और उनकी इस वीडियो को अतेन्द्र चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर डाला, उसके बाद उनके इस वीडियो को करोड़ो शेयर और लाईक मिले। जिसकी वजह से आज वह हिमेश रेशमिया के साथ गाना गा रही है। उनका ‘तेरी मेरी कहानी’ सोंग रिकार्ड हो चूका है और बहुत जल्द वह फिल्म में नजर भी आएगा।
प्रिया प्रकाश वारियर
साल 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में उनको सबसे ज्यादा पसंद किया गया और इंटरनेट पर इनके वीडियो ने धूम मचा दी थी। आपको बता दूँ की 2018 में सबसे ज्यादा गूगल पर सेलिब्रेटी के रूप मे ‘प्रिया प्रकाश वारियर’ को सर्च किया गया था, इनकी पोजीशन नंबर एक पर थी।
ओम प्रकाश
ओमप्रकाश रैपर है इन्हें रैप किंग के नाम से इंटरनेट पर पहचाना जाता है। इन्होने कुछ ख़ास तो नहीं कमाया पर इंटरनेट पर इनके नाम पर मीम आज भी बनते हैं। ओमप्रकाश ने एक गाना लॉन्च किया था उसके बोल कुछ इस तरह से थे ‘बोल ना आंटी आयुं क्या, घंटी मैं बजाऊं क्या’ । इंटरनेट पर इनका गाना खूब वायरल किया गया था। ओमप्रकाश उसके बाद खूब वायरल हुए थे।
पाकिस्तान का चायवाला
हमारे भारत में चायवाले प्रधानमंत्री बन रहे है तो पाकिस्तान में एक चाय वाला रातोरात इंटरनेट की मदद से मॉडल बन गया। जी हाँ इस चायवाले की आँखे इतनी खुबसुरत है की इनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर आई, उसके बाद भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में इनकी खूब तारीफ़ हुई। इसके बाद उन्हें एडवर्टाइजिंग कंपनियों की तरफ से मॉडलिंग इत्यादि के ऑफर आने लगे थे।
सोमवती
सोमवती ने अपने सोशल वीडियो प्लेटफोर्म पर एक वीडियो डाला उसमे उन्होंने कहा ‘चाय पी लो फिरान्ड्स’ और उनका यह वर्ड इतना वायरल हुआ है इंटरनेट पर की आज भी सोमवती के इस डायलोग को लोग मीम के रूप में उपयोग करते हैं। सोमवती के वीडियो को करोड़ों लोगों ने देखा था। उसके बाद खबर आई थी की सोमवती को एडवर्टाइजिंग कंपनियों ने कुछ ऑफर भी दिए है।
डब्बू अंकल
अगर अपनी जिंदगी की आधी से ज्यादा उम्र गुजर जाने के बाद भी कोई अच्छा डांस कर लेता है तो वह वायरल तो जरुर होगा। ऐसा ही हुआ डब्बू अंकल ( डांसिंग अंकल) के साथ, इनका असली नाम संजीव श्रीवास्तव है। इनका गोविंदा की फिल्म का गाना ‘आपके आ जाने से’ पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे थे। उसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ और डब्बू अंकल ‘डांस दीवाने ‘ शो तक जा पहुंचे। यहाँ उन्होंने गोविंदा के साथ डांस किया था।
कमलेश
इनसे जब पूछा गया की वह भोपाल कैसे आये तो कमलेश ने कहा ‘भग के’ बस यह शब्द उनकी जिंदगी का अहम शब्द बन गया। आपको बता दूँ की कमलेश ड्रग्स लेने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया था। उसकी वीडियो को लोगों ने खूब शेयर किया कुछ सेलिब्रिटीज ने भी इनके वीडियो पर अपनी टिप्पणियाँ की थी। पर उसके बाद इनके साथ क्या हुआ किसी को पता नहीं है।
सायमा हुसैन
शाहरुख़ खान की सेल्फी में नजर आने वाली यह लड़की सायमा हुसैन है। सायमा हुसैन को इस तस्वीर के बाद रातो रात स्टार बना दिया गया था। इन्हें इंटरनेट पर खूब वायरल किया गया था। कुछ टीवी चैनल वालों ने इनका इंटरव्यू भी लिया था। उसके बाद अब खबर आ रही है की सायमा एक्टिंग की पढाई कर रही है और बहुत जल्द वह एक्टिंग करती नजर आ सकती है। वैसे इनका tiktok पर अक्सर कोई ना कोई वीडियो आ ही जाता है।
ढिंचैक पूजा
यह नाम सुनते ही इनका गाना ‘सेल्फी मेने लेली आज’ याद आ जाता है। इस गाने के बाद इन्हें बहुत ज्यादा इंटरनेट पर शेयर किया गया था और इनके गाने को करोड़ों व्यू मिले थे। आपको बता दूँ उसके बाद ढिंचैक पूजा के ‘बिग बॉस’ में जाने की खबरे भी आई थी। इतना ही नहीं ढिंचैक पूजा को अनेक टीवी शो में भी बुलाया गया है। हालांकि यह भी सच है की इंटरनेट पर इनका खूब मजाक बनाया जाता है।
दीपक कलाल
यह नाम जब भी आता है आपके चेहरे पर मुस्कान लाता है। इस व्यक्ति ने अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से इंटरनेट पर अच्छी खासी पहचान बना ली है। दीपक कलाल के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर किये जाते हैं। आपको बता दूँ की इन्हें अनेक टीवी चैनलों पर बुलाया गया है। इतना ही नहीं राखी सांवत के साथ भी इनका नाम जुड़ा था। हालांकि बाद में दोनों ने शादी करने से इंकार कर दिया था।
कुसुम श्रेष्ट
कुसुम श्रेष्ट नेपाल की रहने वाली है। वह नेपाल में सब्जी बेचती थी। 2016 में उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही लुटी और बाद में खबर मिली की नेपाल में कुछ टीवी शो वालों ने उन्हें अपने यहाँ काम पर रख लिया है। तो कुछ लोग अभी भी कह रहे हैं की वह मॉडलिंग की तैयारी कर रही है।
बनिता बंधू
बनिता ने एक बबलगम की ऐड में काम किया, लोगों ने उनकी ऐड को इतना पसंद किया उन्हें वरुण धवन की फिल्म में काम करने का मौका मिला था। यह एक रात में वायरल हो गई थी और बनिता को अब बॉलीवुड में अच्छी खासी पहचान मिल गई है।
साक्षी मलिक
‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म में ‘बम डिगी डिगी बम’ नाम का गाना था। इस गाने में एक लड़की की एक मुस्कुराहट ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया था। इस लड़की को इस गाने ने रातो रात स्टार बना दिया था।
गुरुमेहर कौर
इन्हें कौन नहीं जानता, इनके सपोर्टिव लोग भी बहुत थे और इनके विरोधी भी बहुत थे। इन्होने एक वीडियो जारी किया उसमे स्लोगन लिखा हुआ था ‘मेरे पिता को जंग ने मारा, पाकिस्तान ने नहीं’। इस स्लोगन का खूब विरोध भी हुआ और गुरुमेहर कौर रातो-रात स्टार भी बन गई थी। इनका वीडियो खूब वायरल हुआ।
अवनी चतुर्वेदी
वायु सेना फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला अवनी चतुर्वेदी है। अवनी का एक वीडियो वायरल हुआ इसमें वह अकेली फाइटर जेट उड़ा रही थी। उसके बाद लोगों ने इन्हें रातोरात स्टार बना दिया था। आज अवनी का नाम लोग सम्मान से लेते हैं। अब आप समझ सकते हो की इंटरनेट कितने लोगों की जिंदगी बदल चूका है।
Source: MintShint