अगर आप तरीन से ज्यादा सफर करते है तो अपने ये बात जरूर नोटिस की होगी की ट्रैन के आखिरी कोच में X का निशान बना होता है आपको बता दे की ये निशान सभी रेलगाड़ियों के अंतिम कोच में बना होता है वो चाहिए माल गाड़ी हो या फिर सवारी गाड़ी पर के आप इस का मतलब जानते है अगर नहीं तो आज हम आपको इस निशान के पीछे का मलतब बताने वाले है।
ऐसा माना जाता है की ट्रेन के अंतिम कोच में बना X का निशान हमारी सुरक्षा से संबंधित है X का ये निशान इस बारे में बताता है की ये ट्रेन का अंतिम कोच है और इसके बाद बाद गाड़ी समाप्त है।
इस निशान को देखने के बाद ही रेलवे कर्मचारियों जैसे की स्टेशन मास्टर या फिर रेलवे क्रॉसिंग को पता चल जाता है कि ट्रेन पूरी गुज़र चुकी है अगर किसी तरह के ये निशान ट्रेन के आख़िर में नहीं दिखाई देता है, तो इसे आपात स्थिति समझ कर अधिकारियों को इस बारे में बताया जाता है वैसे इससे ट्रेन और उसमें बैठे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
इसके साथ ही आख़िरी कोच पर LV भी लिखा होता है और इसका मलतब लास्ट व्हीकल यानी अंतिम डिब्बा होता है और तो और रात में एक एलईडी लैंप को पिछले डिब्बे पर लगाया जाता है और ये ब्लिंक करता रहता है इसे आख़िरी डिब्बा में ही लगाया जाता है और ये ही इसकी पहचान होती है। इन तीन साइन्स को देखने के बाद किसी को भी पता चल जाता है की ये ट्रैन का आखिरी डिब्बा है और उसका कोई डिब्बा स्टेशन पर नहीं छूटा है।