जहां पूरा देश के कोविड -19 जैसी महामारी से जूझ रहा है वही आर्थिक मंदी के इस दौर में देश में पेट्रोल डीज़ल के दाम आसमान छू रहे हैं. यहाँ तक की लोगो ने आपने वाहनों से सफर करना बंद कर दिया परन्तु देश में कई ऐसी जगह है, जहां 2 रुपये से कम में भी पेट्रोल मिल सकता है, देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है.
इन देशों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत है 20 रुपये से भी कम –
पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए वेनेजुएला ही ऐसा देश है जहां पेट्रोल की कीमत मात्र 1.50 रुपया है, जिसके बाद सबसे सस्ता पेट्रोल इरान में मिल रहा है। ईरान जैसे देश में पेट्रोल मात्र 6.40 रुपये लीटर है। इस देश के बाद आता है सुडान। यहां पर पेट्रोल की कीमत 10.51 रुपये प्रति लीटर है। वहीं सऊदी अरब में पेट्रोल मात्र 16.49 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलता है।
इन सभी देशों में भारत से कम है पेट्रोल की कीमतें –
विश्व के कई देशों में आज भी भारत से कम दामों में मिलता है, पेट्रोल- देखिए आँकड़े अंगोला में पेट्रोल की कीमत 20.45 रुपये प्रति लीटर, कतर में पेट्रोल की कीमत 21.76 रुपये प्रति लीटर, नाइजीरिया में 23.70 रुपये प्रति लीटर, कुवैत में पेट्रोल की कीमत 25.75 रुपये प्रति लीटर, मलेशिया में पेट्रोल 26.21 रुपये प्रति लीटर, अल्जीरिया में पेट्रोल 27.01 रुपये प्रति लीटर, जिम्बाब्वे में पेट्रोल की कीमत 28.41 रुपये प्रति लीटर, तुर्कमेनिस्तान में पेट्रोल 32.27 रुपये प्रति लीटर, कजाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 33.02 रुपये प्रति लीटर, अफगानिस्तान में पेट्रोल 34.28 रुपये प्रति लीटर और पाकिस्तान में 34.53 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
इन देशो में भी है पेट्रोल की कीमते महंगी –
सिर्फ भारत में ही नहीं पेट्रोल की कीमतों में इज़ाफ़ा हुआ है बल्कि दुनिया भर में कई देश ऐसे है जहा भारत के मुक़ाबले पेट्रोल की कीमते अधिक है हांगकांग में पेट्रोल सबसे अधिक मूल्य है आपको बताते चले कि इसके अलावा मध्य अफ़्रीकी गणराज्य में एक लीटर पेट्रोल 143.04 रुपये में, नीदरलैंड में 128.75 रुपये में नॉर्वे में 127.86 रुपये में, आइसलैंड में 120.14 रुपये में, माल्टा में 120.07 रुपये में और डेनमार्क में 119.54 रुपये में मिल रहा है।
Source: hindnow.com