आज हम बात करने वाले है भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और उनके घरो के बारे में जो की शायद भारत में सबसे मांगे माने जाते है।और इन घरो का हम और आप सिर्फ सपना ही देख सकते है वैसे इस लिस्ट में हम मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को नहीं लेने वाले क्योकि वो दुनिया का सबसे महंगा घर है जिसके की कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर यानी के 12 हजार करोड़ रुपए बताई जाती है।तो देखते है की कौन है ये 5 जाने माने बिजनेसमैन जिनके घर महलो से कम है है।
अनिल अंबानी
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी मुंबई के मसहूर पाली हिल में रहते हैं उनकी बिल्डिंग 66 मीटर ऊंची है। सूत्रों के अनुसार उनकी घर की कीमत 5 हजार करोड़ रुपए है।
रतन टाटा
रतन टाटा जी को कौन जनता है बता दे की उनका बंगला मुंबई के कोलाबा में है रिपोर्ट के अनुसार तीन मंजिला पैलेटियल हाउस 15000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है और घर की कीमत लगभग 125-150 करोड़ रुपये है।
विजय माल्या
विजय माल्या के पास भी आलीशान पेंट हाउस 35 मंजिला है आपको बता दे की उनके अपार्टमेंट की कीमत लगभग 130 करोड़ से बताई जाती है इस में खास बात ये है की यह स्काई मैंशन 40 हजार वर्गफीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है।इसके साथ ही पूरा बेंगलुरु शहर देखा जा सकता है और 4।5 एकड़ में बना ये पेंट हाउस विजयमाल्या के पैतृक घर को तोड़कर बनाया गया है।
नवीन जिंदल
फेमस ॐ प्रकाश जिंदल के पुत्र नवीन जिंदल एक बड़े स्टील कारोबारी है बता दे की उनके पास सिर्फ महंगी कार ही नहीं घुड़सवारी के भी काफी शौकीन हैं वही उनका दिल्ली के लुटियन जोन में है जिसकी कीमत 125 से 150 करोड़ रुपए बताई जाती है तीन मंजिला यह घर 15,000 वर्ग फुट में बना हुआ है।
शशि रुइया
शशि रुइया एस्सार ग्रुप के चेयरमैन है और उनका घर दिल्ली के तीस जनवरी मार्ग पर बना है आपको बता दे की उनका मेंशन 2।24 एकड़ जमीन पर बना है और उसकी कीमत करीब 120 करोड़ रुपए बताई जाती है।