पश्चिमी अफ्रीका के माली में एक बहुत ही हैरान कर देखने और अनोखा मामला सामने आया है जहा पर एक औरत ने एक बार में ही करीब नौ बच्चों को जन्द्म दिया है वही इस महिला की डिलीवरी के बाद वहां मौजूद डॉक्टर्स हैरान थे इस की वजह ये है की प्रेग्नेंसी के समय महिला के गर्भ में केवल सात बच्चे ही नजर आए थे।
इस महिला का नाम हलीमा सिसे और 25 साल की उम्र में उसने अपनी डिलीवरी से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।रिपोर्ट्स के अनुसार डॉक्टर्स ने इसी साल मार्च में हलीमा सिसे से कहा कि उन्हें एक खास देखभाल चाहिए, जिसके बाद ऑथोरिटीज उन्हें मोरक्को ले गई और यहीं के एक अस्पताल में में उन्होंने अपने सभी बच्चों को जन्मा इस पर माली की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नवजात शिशुओं में पांच लड़कियां और चार लड़के हैं.
डिलीवरी के बाद महिला काफी स्वस्थ है।प्रेग्नेंसी के समय मोरक्को और माली में सिसे का अल्ट्रासाउंड भी हुआ।अल्ट्रासाउंड में उन्हें सिर्फ सात बच्चों होने की ही आशंका थी पर डॉक्टर्स अल्ट्रासाउंट में दो बच्चों को ट्रैक नहीं कर सके।
वही मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहाँ है की ये एक बहुत ही दुर्लभ घटना है क्योकि ऐसी स्थिति में कई बार नवजात शिशु जी नहीं पते है पर अच्छी बात ये है की सिसे और उनके सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे हैं, इसलिए डॉक्टर्स उनकी खास देखरेख कर रहे है।
आपको ये भी बता दे की इस महिला की डिलीवरी के बाद देश की स्वास्थ्य मंत्री ने मोरक्को और माली की मेडिकल टीम को बधाई दी, जिनकी कड़ी मेहनत से इस प्रेग्नेंसी में एक अच्छा परिणाम आया।