‘देख भाई देख’ से ‘हम पांच’ तक, 90 के दशक के टेलीविजन शो सास-बहू के ड्रामे से दूर पूरे परिवार के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे. 90 के उस दौर को अगर आपने जिया है तो आप लकी हैं लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो चलिए कोई बात नहीं. आज हम आपको बताते हैं उस दौर के कुछ बेहतरीन शोज के बारे में जिन्हें आप आज भी देख लें तो आप बोर नहीं होंगे.
देख भाई देख
नविन निश्चल, शेखर सुमन, फरीदा जलाल जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजा ये शो कई मायनों में क्लासिक था जिसे देखकर आपका मन आज भी खुश हो जाएगा.
चंद्रकांता
इस फैंटेसी सीरीज़ का टाइटल सॉन्ग तो कैची था ही साथ ही इसका हर किरदार भी अपने आपमें बेहद यूनिक था. इसी वजह से इस शो ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई थी. चाहे क्रूर सिंह हो या रूपमति ये किरदार आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में ताज़ा हैं.
हम पांच
पांच बहनों की क्रेजी कहानी इतनी बेहतरीन थी कि पूरा परिवार आराम से इसे बैठकर एन्जॉय कर सकता था. साथ ही इसमें कॉमेडी का भी भरपूर डोज़ आपको मूड को हल्का कर देता है.
तू-तू, मैं-मैं
इस शो में सुप्रिया पिलगांवकर और रीमा लागू ने लाजवाब अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह लाइट फैमिली शो 1994 में प्रसारित होता था. सुप्रिया के पति और जाने-माने एक्टर सचिन पिलगांवकर इसके निर्देशक थे.
श्रीमान श्रीमती
इस फनी कॉमेडी शो को भी नब्बे के दशक में खूब पसंद किया गया था. शो में अर्चना पूरण सिंह, जतिन कनाकिया, राकेश बेदी और रीमा लागू की मज़ेदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया था. शो 1994 से शुरू होने के बाद 5 साल तक चला था.
Source: ABP News