15 अगस्त इस दिन हमारा देश अंग्रेजो से आज़ाद हुआ था और आज 73 साल बाद भारत इस दिन को बड़े धूम धाम से मनाता है पर क्या आप जानते है की इस दिन ना सिर्फ भारत बल्कि दूसरे देश भी स्वतंत्रता दिवस मनाते है जी हाँ और आज हम आपको उन्ही देशो के बारे में बताने वाले है।
दक्षिण कोरिया
एक समय था जब दक्षिणकोरिया जापान का हिस्सा था पर 15 अगस्त 1945 में दक्षिण कोरिया को जापान से आजादी मिली थी और ये देश इस दिन अपना राष्ट्रीय अवकाश मनाता है वैसे आज़ादी मिलने के बाद साउथ कोरिया काफी तेजी से विकसित हुआ और आज कई तरह से वो जापान को टक्कर दे सकता है।
उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया भी उस ही दिन दक्षिण कोरिया से अलग हो गया था जब उन्हें आजादी मिली थी।आप कहा सकते है की हे ही भारत पाकिस्तान की तरह है दोनों देश के बीच भी बात नहीं बनती।उत्तर कोरिया भीं हर साल इस ही दिन अपने स्वतंत्रता दिवस मनाते है।
लिहटेंस्टाइन
दुनिया के सबसे छोटे देशो में से के लिहटेंस्टाइन जिसको सन 1866 में 15 अगस्त को जर्मनी से आजादी मिली थी वैसे ये देश भी जर्मन भाषी बोलता है पर यहाँ के लोग खुदको उनसे अलग मानते है।ये देश भी इस ही दिन अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते है।