बॉलीवुड फिल्म जगत में आये दिन नयी नयी अभिनेत्रियाँ शामिल होती जा रहीं हैं। कुछ अपनी मेहनत और खूबसूरती के बदौलत आगे बढीं हैं तो कुछ बड़े स्टार्स की बेटियाँ हैं, लेकिन हैरत की बात तो ये है की ये अभिनेत्रियाँ आज भी पहले की कुछ उम्रदराज अभिनेत्रिओं से पीछे हैं। सोशल मीडिया पर आज भी नयी अभिनेत्रिओं से ज्यादा कुछ उम्रदराज अभिनेत्रिओं को पसंद किया जाता है, जिनकी खूबसूरती आज भी कम नही हुई है। आज हम आपको उन्हीं अभिनेत्रिओं के बारे में बताने जा रहे हैं –
रेखा

रेखा बालीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो आज भी जवान हैं । ऐसा कहा जाता है कि रेखा जितनी ज्यादा उम्र की होती गई उतनी ही ज्यादा जवान व खूबसूरत होती गईं। रेखा ही निजी जिंदगी दुखों से भरी रही है। पुरुषों ने उसे धोखा ही दिया वह प्यार को तरसती ही रही।
जीवन संघर्षों से भरा रहा लेकिन इस अभिनेत्री ने कभी हार नहीं मानी। रेखा ने बार-बार फेस लिफ्ट सर्जरी करवाकर अपने चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ने दीं। आज भी उनके चेहरे पर मौजूदा हीरोइनों से ज्यादा चमक है।
अमीषा पटेल

अमीषा पटेल बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और बहुत नाम कमाया है। इन्होंने अपनी बॉलीवुड की करियर की शुरुआत राकेश रोशन की फिल्म “कहो ना प्यार है” से की थी अमीषा पटेल की वर्तमान में उम्र 42 साल हो चुकी है पर इन्हें अभी तक इनका जीवन साथी नहीं मिल सका है।
इतनी उम्र और हो जाने और बॉलीवुड से दूर हो जाने के बाद भी इन्सटाग्राम पर इनके 3 मिलियन के आस पास फोलोवेर्स हैं और अमीषा अक्सर इन्सटा पर अपनी स्टाइलिश फोटोज डालकर हज़ारों लाइक्स बटोर ककर नयी अभिनेत्रिओं को टक्कर देती हैं।
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन एक अव्वल दर्जे की अभिनेत्री हैं उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है ।यह पार्टनर फिल्म में सलमान खान के साथ भी दिख चुकी हैं । 43 साल की हो चुकी सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। आपको यह ज़रूर पता होगा कि यह मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीत चुकी है। इतनी खूबसूरत होने के बावजूद इन्हें इनका जीवन साथी अभी तक नहीं मिला।
सुष्मिता सेन आज भी दे रहीं, नयी अदाकाराओं को टक्कर – सुष्मिता आज भी युवाओं के बीच काफी पोपुलर हैं और युवा इन्हें एक नवजवान ऐक्ट्रेस की तरह मानते हैं यही कारण है की इन्सटाग्राम पर इनके 5 मिलियन फौलोवार्स होने वाले हैं।
तब्बू

तब्बू ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया है और अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों-करोड़ों लोगों का मनोरंजन भी किया है। इतनी मशहूर और संपन्न होने के बावजूद तब्बू ने अभी तक विवाह नहीं किया,वर्तमान में 47 वर्ष की हो चुकी है कुछ समय पहले तब्बू जय हो मूवी में सलमान की बहन का रोल प्ले करते दिखीं थी।
तब्बू के फोलोवेर्स भी इन्सटाग्राम पर 1.6 मिलियन का आकड़ा पार चुके हैं। जैसे जैसे इनकी उम्र बढती जा रही वैसे वैसे ही इनके फौलोवार्स भी बढ़ते जा रहे हैं। इनकी हर नयी फोटो पर जनता जमकर लाइक्स और कमेंट बरसाती है।
ऐश्वर्या राय

बात उम्रदराज और खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस की की जाए तो ऐश का नाम अपने आप आ जाता है। ऐश आज 45 वर्ष की हो चुकी हैं लेकिन इनके खूबसूरती में कोई कमी नयी आई है और आज भी नयी अभिनेत्रियाँ इनकी खूबसूरती के सामने घुटने टेकती हैं।
आपको बता दें की ऐश एक बच्चे की माँ बन चुकी हैं फिरभी इनकी खूबसूरती बरकरार है। बताया जा रहा है कि ऐश आयुर्वेदिक स्लिमिंग तेल का उपयोग करती हैं जो कि खासतौर पर केरल से आर्डर किया जाता है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि बच्चन परिवार उस तेल की खेती की मदद के लिए काफी पैसा खर्च कर रहा है ताकि ऐश हमेशा खूबसूरत दिखती रहें।
ऐश के तो पूरे दुनिया में करोड़ो फोलोवेर्स हैं अपर बात सोशल मीडिया साईट इन्सटाग्राम की करें तो इनके 7.5 से भी अधिक फोलोवेर्स हैं। ऐश की एक फोटो मिलियन लाइक्स बटोर ले जाती है जो आज की अभिनेत्रियों के लिए कर पाना बहुत मुश्किल काम है।
प्रियंका चौपडा

37 साल की प्रियंका नयी एक्ट्रेसेस के सामने उम्र में बड़ी हैं लेकिन ये नयी अदाकाराएँ प्रियंका के सेक्सी लुक्स के आगे कुछ नहीं हैं। आये दिन अपलोड होने वाली प्रियंका की फोटोज लाखों लाइक्स बटोर ले जाती हैं।
आपको जानकार हैरानी होगी की प्रियंका के इन्सटाग्राम पर 45 मिलियन से ज्यादा फौलोवार्स हैं जो आज की नयी अभिनेत्रिओं के बस की बात नहीं।
शिल्पा शेट्टी

भले ही शिल्पा ने फ़िल्मों में काम करना बंद कर दिया हो लेकिन उनके हॉट लुक्स और फैन्स की दीवानगी में कोई कमी नही आई है। आज भी शिल्पा के करोड़ो दीवाने हैं और यह सच भी है की आज की अभिनेत्रियों को शिल्पा से बहुत कुछ सीखने की ज़रुरत है।
शिल्पा आये दिन किसी न किसी शो की जज के तौर पर दिखाई दे जाती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर कई साड़ी फोटोज भी अपलोड करती हैं। आपको बता दें की शिल्पा के इन्सटाग्राम पर 13 मिलियन से भी ज्यादा फौलोवार्स हैं जो उनकी फोटोज पर जमकर लाइक्स बरसाते हैं।
Source: MintShint