आपने अपनी धरती को बेहद करीब से देखा होगा और पसंद भी किया होगा, पर क्या आपको पता है आपकी धरती यानी पृथ्वी दूर से यानी की अंतरिक्ष से कैसी दिखती है ? आज हम अन्तरिक्ष से ली गयी, धरती की कुछ ऐसी ख़ास तस्वीरे आपको दिखाने जा रहें हैं जिन्हें शायद ही आपने कहीं देखा होगा। तो आइये आपका उन तस्वीरों से साक्षात्कार कराते हैं
1. सबसे पहले हम आपको सूरज की रोशनी से नहाई पृथ्वी की पहली तस्वीर
पृथ्वी की यह रंगीन तस्वीर नासा के अर्थ पोलीक्रोमैटिक इमेजिंग कैमरा (एपिक) से ली गई है जो नासा की ओर से पूर्व में प्रक्षेपित डीप स्पेस क्लाइमेट ऑब्जर्वेटरी सेटेलाइट में लगा है। छह जुलाई 2015 को ली गई इस तस्वीर में मरुस्थलों की संरचना, नदियों का जाल, बादलों के आकार को स्पष्ट देखा जा सकता है। आपको बता दें की नासा को पृथ्वी के सूर्य की रोशनी से प्रकाशित हिस्से की पहली बार एक स्पष्ट रंगीन तस्वीर खींचने में सफलता मिली थी इसे 16 लाख किलोमीटर की दूरी से लिया गया था।
2. चंद्रयान-2 द्वारा ली गयी पृथ्वी की मनमोहक तस्वीरें
बीते दिनों इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरे साझा की थीं जो चंद्रयान-2 से भेजी गई है। चंद्रयान-2 में लगे LI4 कैमरे से 3 अगस्त 2019 को 17:34 UT पर इन पिक्चर्स को लिया गया है।
3. यह चिता नासा के स्पेस स्टेशन द्वारा नॉर्थवेस्ट मैक्सिको के ऊपर से लिया गया है जो की देखने में बहुत मनमोहक है। आप इस चित्र को अपने कंप्यूटर का वॉलपेपर भी सेट कर सकते हैं।
4. ये है अमेरिका के प्रशान्त महासागर के मध्य में स्थित हवाई का चित्र ये भी नासा की ही दें है । यह अमेरिका का अकेला ऐसा प्रांत है जो पूरी तरह द्वीपों से ही बना हुआ है।
5. इस तस्वीर में धरती के कुछ ऐसे हिस्से आए हैं, जहां दो देशों की अतरराष्ट्रीय सीमाएं एक साथ दिख रही हैं।
6. अपना हिमालय आसमान से कुछ ऐसा दिखता है। ये तस्वीर भी आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में वॉलपेपर के तौर पर सेट कर सकते हैं।
7. सहारा रेगिस्तान स्पेस स्टेशन से ली गई ये तस्वीर सहारा रेगिस्तान की है।
8. स्कॉट केली, हमारी धरती की कुछ जगहें किसी दूसरी दुनिया की लगती हैं, देखिये इस तस्वीर में।
9. पृथ्वी की इस फोटो को पोस्ट करते हुए स्कॉट ने लिखा “जमीन पर रहने वाले तुम सब जॉम्बी़ज़ के लिए”
10. यह फोटो स्कॉट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गयी एक मनमोहक फोटो है।
11. अन्तरिक्ष में 211वे दिन बिताते हुए स्कॉट केली के कैमरे से ली गयी धरती की यह फोटो काफी आकर्षक है।
12. यह स्कॉट के अन्तरिक्ष में बिताये 209वें दिन की फोटो है ।
13. इस फोटो के कैप्शन के तौर पर स्कॉट लिखा “धरती की कलाकृति”।
14. सबसे बड़े मरुस्थल सहारा में धरती की कलाकृति का चित्र।
15. इस तस्वीर को साझा करते हुए केली ने कहा – आज आंख खुली तो हिमालय मेरी खिड़की पर था।
यह थी पृथ्वी की कुछ लुभावनी तस्वीरें जिन्होंने शायद आपका दिल जीत लिया होगा।
Source: MintShint