भारत में क्रिकेटर्स किसी फिल्म या टीवी स्टार्स से कम नहीं होते है न सिर्फ उनके पास पैसा होता है बल्कि काम के साथ साथ उन्हें अच्छी खासी फ्रेम भी मिल जाती है आज देश में सभी क्रिकेटर्स को काफी पसंद करते है उनकी सोशल मीडिया पर भी फोल्लोविंग लाखो में पर आज हम बात करने वाले है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।
महेन्द्र सिंह धोनी और नरेंद्र धोनी
भारत के शानदार कप्तान माने जाने वाले धोनी के बारे में हर कोई जनता है पर बहुत ही कम लोगो उनके बड़े भाई नरेन्द्र सिंह धोनी के बारे में जानते है नरेन्द्र सिंह धोनी एमएस धोनी से 10 साल बड़े हैं जब माहि ने अपने करियर की शुरुआत की थी तब नरेन्द्र धोनी घर से दूर थे।
विराट कोहली-विकास कोहली
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट दुनिया सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं वैसे तो उनके घर परिवार के बारे में सभी जानते है पर बहुत ही कम लोग उनके भाई विकास के बारे में जानते है विराट के बड़े भाई विकास एक संगीत के दीवाने हैं इसके साथ ही उनके पिता के निधन के बाद क्रिकेट करियर बनाने में विकास का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
रोहित शर्मा-विशाल शर्मा
रोहित शर्मा जो दुनिया के सबसे शानदार बैट्समैन की गिनती में दूसरे नंबर पर है भारत के सलामी बल्लेबाज और कप्तान के रूप में रोहित ने कई मैचेस भारत को जीतने में मदद की है बात करे उन्हें भाई के बारे में तो उनके भाई का नाम विशाल शर्मा है वो अपने भाई के क्रिकेट एकेडमी को मैनेज करते हैं और ज्यादातर सिंगापुर में रहते हैं।
युवराज सिंह-जोरावर
युवराज सिंह किसी पहचान की जरूरत नहीं है न सिर्फ उन्होंने भारत को वर्ल्डकप जितने में मदद की थी बल्कि सालो तक मध्यक्रम की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेकर रखी।आपको बता दे की युवी के भाई का नाम जोरावर जिन्होंने एक्टिंग में हाथ अजमाया पर ज्यादा खास नाम न बना सके।
राहुल द्रविड़-विजय द्रविड़
राहुल द्रविड़ के भाई का नाम विजय द्रविड़ है और दोनों भाइयो के बीच में काफी प्यार है और विजय का भी अपने भाई राहुल के करियर में अच्छा खासा योगदान रहा है।
सौरव गांगुली- स्नेहशीष गांगुली
रेटेड क्रिकेटर सौरव गांगुली एक शानदार बैट्समैन और शानदार कप्तान रहा चुके है उनके भाई का नाम स्नेहशीष गांगुली है और उन्होए भी 10 साल तक घरेलू क्रिकेट खेले हैं स्नेहशीष का सौरव के क्रिकेटर बनाने में उनका एक बहुत ही खास योगदान रहा है जिसे इनकार नहीं किया जा सकता है।