1.कुंभ मेला
source: beyondthetaj.com
दोस्तो यह मेला भारत का सबसे बड़ा और हिंदू धर्म की मान्यता के तहत बहुत ही पवित्र माना जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि यह देश के चार सबसे पवित्र स्थलों प्रयाग (इलाहाबाद), हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल के बाद लगता है। बता दे कि इस मेले में हिंदू तीर्थयात्री गंगा नदी के किनारे इकट्ठे होकर पवित्र नदी में स्नान करते हैं।
2.सोनपुर मेला
source: patnabeats.com
दोस्तो बिहार में पूर्णिमा के दिन (नवंबर) में गंगा नदी और गंडक नदी के संगम पर पशुओं का विराट मेला आयोजित किया जाता है। दोस्तो सोनपुर के मेले को हरिहर क्षेत्र मेला के रूप में भी जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि इस मेले में हाथी, घोड़े, भैंस, गधे और पक्षियों की सभी प्रकार की नस्ल बिक्री के लिए आती है।
3.पुष्कर मेला
दोस्तो भारत का सबसे बड़े और पुराने मेलों में से एक पुष्कर मेला भी है। दोस्तो इस मेले में दूर-दूर से ऊंट आते हैं, खासकर इजरायल से आए ऊंटों का खास समूह होता है।
4. हेमिस गोम्पा मेला
दोस्तो हेमिस गोम्पा फेस्टिवल एक तरह से धार्मिक मेला है, जो बौद्ध समुदाय द्वारा आयोजित किया जाता है। बता दे कि यह मेला लद्दाख में स्थित सबसे बड़े बौद्ध मठ में जनवरी से लेकर फरवरी के महीने में आयोजित किया जाता है।
5. कोलायत मेला
दोस्तो राजस्थान के बीकानेर जिले में कोलायत मेला आयोजित किया जाता है। दोस्तो इस मेले को कपिल मुनि मेले के नाम से भी जाना जाता है। बता दे कि यह मेला भी पशुओं का सबसे बड़ा मेला है। रात के समय यहां झील में हजारों दीए तैरते नज़र आते हैं।