हमारी पृथ्वी पर कुछ ऐसे पदार्थ या चीजें मौजूद हैं जिनके बारे में हम जानते ही नहीं कुछ पदार्थों इतने अनोखी और दिलचस्प पदार्थ हैं जिनके बारे में जानने के बाद अब अफसोस करेंगे और कहेंगे कि इनके बारे में आज तक मुझे पता क्यों नहीं चला, तो चलिए शुरू करते हैं।
5. Gallium

रंग का दिखने वाला यह मेटल बड़ा ही अनोखा है बलिया में कैसा धातु है कि अगर आप इसे अपने हाथों में रखोगे तो यह पिघल जाएगा और इसका द्रव्य बन जाएगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गैलरियम का मेल्टिंग पॉइंट यानी कि जिस तापमान पर पिघल जाता है वह 29.8 सेल्सियस और इंसानी शरीर का तापमान होता है 37 डिग्री सेल्सियस यह तो चम्मच आप देख रहे हो यह गैलियम से बना हुआ है अगर यह समस्या पानी में डाल दोगे तो यह पिघल जाएगा इसीलिए इसे संभाल के रखने के लिए आपको कम तापमान की जरूरत होती है क्या नियम का इस्तेमाल आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक सर्किट एलईडी बल्ब में किया जाता है।
4. Ultra Hydrofobic Material
यह ऐसा पदार्थ होता है जो पानी को किसी भी ठोस वस्तु पर जमे रहने से रोक देता है किसी भी चीज पर इस मटेरियल की परत चढ़ाने के बाद उस चीज पर पानी की बूंदे टिक नहीं पाते ही इसे लोटस इफेक्ट कहा जाता है आज वैज्ञानिकों ने कई चीजों पर लोटस का इस्तेमाल कर यह साबित कर दिया है कि हमारे लिए कितना कारगर साबित हो सकता है।
Advertisement
3. Ferrofluid
अगर आप फेरोफ्लुएड्स पदार्थ के आसपास चमक लगा देंगे या किसी भी तरह की मैग्नेटिक फील्ड तैयार कर देंगे तो यह पदार्थ अलग तरह से प्रतिक्रिया करने लगेगा कि तुरंत कांटो का आकार ले लेगा आप इस मैग्नेटिक फील्ड यानी कि चुंबकीय क्षेत्र को जिस तरह से कंट्रोल करोगे उसे कम या ज्यादा करोगे तो यह अपने आप में उसी तरह से बदलाव लाएगा।
2. Magnetic Putty
मैग्नेट से खेलना किसे पसंद नहीं होता चुंबक से खेलना तो बच्चों का सबसे पसंदीदा खेल होता है चुंबक अगर आपको पसंद है आम पट्टी के चूर्ण में आयरन ऑक्साइड पाउडर मिक्स करने के बाद जो पदार्थ मिलता है उसे ही कहते हैं मैग्नेटिक पट्टी यह पदार्थ काफी ज्यादा चुंबकीय होता है किसी भी तरह की चुंबक के आसपास आ जाने के बाद उससे चिपक जाएगा चुंबक को यह देख कुछ इस तरह से ढक लेता है जिसे कोई भी इंसान नहीं पहचान पाएगा।
1. Aerogel
इस पृथ्वी पर मौजूद सबसे हल्का पदार्थ है हवा से भी 6 गुना हल्के इस पदार्थ को अगर आप जलाने की कोशिश करोगे तो काफी हद तक अपना काम हो जाओगे अगर आपने ऐसा किया तो यह पदार्थ आज विरोधी होने की वजह से आग नहीं पकड़ेगा इसकी इसी खूबी की वजह से नासा और बाकी स्पेस एजेंसी सूरज की गर्मी से बचने के लिए इसका इस्तेमाल अपने अंतरिक्ष यान में करती है।
इन पदार्थों के बारे में आपका क्या कहना है कमेंट में जरूर बताएं और साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद