एक देश है जो उत्तर पूर्वी एशिया में बसा हुआ है। यह काफी डेवलप और एडवांस देश है जिसे हम साउथ कोरिया के नाम से जानते हैं। जैसे हर देश की अपनी एक खासियत होती है उसी तरह साउथ कोरिया की भी कुछ खासियत है, जो उसे दुनिया के बाकी सभी देशों से एकदम अलग बनाती हैं। आज हम साउथ कोरिया के बारे में 10 ऐसी बातें जानेंगे जो साउथ कोरिया को पूरी दुनिया से अलग बनाती हैं।
टैटू से नफरत
आजकल बहुत से लोग अपनी बॉडी पर टैटू बनवाते हैं लेकिन साउथ कोरिया में आप ऐसा कभी नहीं करवा सकते हो। वहां के लोगों को टैटू बनवाना शायद पसंद नहीं है। टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट का काम साउथ कोरिया में गैरकानूनी है। अगर आप किसी दूसरे देश से टैटू बनवाकर साउथ कोरिया में चले भी जाएं तो बेहतर यही होगा कि आप अपने टैटू को छुपाकर चलें।
आपको टैटू की वजह से यहां पर नौकरी मिलने में भी प्रॉब्लम आ सकती है। साथ ही साथ अगर आप अपनी बॉडी से टैटू को हटवाना चाहते हैं तो आप किसी टैटू आर्टिस्ट के पास नहीं जा सकते क्योंकि वो साउथ कोरिया में होते ही नहीं है। टैटू हटवाने के लिए साउथ कोरिया में आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ेगा।
टिप से नफरत
अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो अक्सर आप वहां के वेटर को दे देते हैं। लेकिन साउथ कोरिया में ऐसा करने की आपको कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि वहां के वेटर की सैलरी काफी ज्यादा होती है। इसीलिए अगर उन्हें कोई टिप देता है तो वो उसे अपना अपमान समझते हैं।
फ्री का खाना
क्या आप फ्री में अच्छा खाना खाना चाहते हैं। दरअसल फ्री की चीजें तो सबको पसंद होती हैं। साउथ कोरिया की सुपर मार्केट में आप फ्री में खाने की चीजें खा सकते हो। साउथ कोरिया की ज्यादातर सुपर मार्केट में अगर आप कोई खाने की चीज खरीदने से पहले उसे टेस्ट करके देखना चाहते हो तो आप उसे टेस्ट कर सकते हो।
वो भी थोड़ा सा नहीं बल्कि जितना आप चाहें उतना टेस्ट कर सकते हो। साउथ कोरिया की सुपर मार्केट में कस्टमर खाने की चीज खरीदने से पहले जितनी चाहे उतनी खा सकता है और अगर खाने के बाद कस्टमर वह चीज ना खरीदें तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। लेकिन ऐसा ज्यादातर यहां की सुपर मार्केट में ही होता है।
टॉयलेट पेपर गिफ्ट
क्या आप जानते हैं दुनिया में टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत ही एडवांस साउथ कोरिया के लोग अंधविश्वासी भी बहुत होते हैं। सुनने में अजीब लगता है पर यह सच है। यहां के अंधविश्वास को जानकर आपको हंसी भी आ सकती है। यहां के लोग जब नए घर में शिफ्ट होते हैं तब पार्टी देते हैं।
पार्टी में आने वाले मेहमान घर के मालिक को पारंपरिक गिफ्ट के रूप में टॉयलेट पेपर का रोल देना पसंद करते हैं। टॉयलेट पेपर का रोल वो भी गिफ्ट में काफी अजीब लगता है। कोरियन लोग ऐसा मानते हैं कि टॉयलेट पेपर रोल की लंबाई लंबी उम्र होने को दर्शाती है।
अनलकी नंबर
जैसा की हमने आपको अभी बताया कि साउथ कोरिया के लोग काफी ज्यादा अंधविश्वासी होते हैं। इसका एक और उदाहरण हम आपको देने जा रहे हैं। साउथ कोरिया के लोग नंबर 4 से नफरत करते हैं क्योंकि यह लोग नंबर 4 को अनलकी मानते हैं।
यह लोग इस नंबर को इतना अनलकी मानते हैं कि आप साउथ कोरिया के किसी भी बिल्डिंग में चले जाइए वहां आपको फोर्थ फ्लोर नहीं मिलेगा। यहां फोर्थ फ्लोर को “एफ” नाम दिया जाता है। यहां नंबर 4 को ज्यादातर हटा दिया जाता है।
स्टडी
जितना साउथ कोरियन स्टूडेंट को पढ़ना पड़ता है उतना किसी भी देश के स्टूडेंट को नहीं पढ़ना पड़ता है। यहां पर एलीमेंट्री स्कूल के बच्चों की क्लासेस सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक चलती हैं। सेकेंडरी स्कूल के बच्चों की क्लासेस सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे तक चलती है।
यहां हाई स्कूल के बच्चों की क्लासेस सुबह 9 बजे से रात के 12 बजे तक चलती हैं। यहां स्कूल लाइब्रेरी 24 घंटे तक खुली रहती है। इतनी ज्यादा देर क्लास चलने की वजह से बच्चे अक्सर क्लास में सोने लगते हैं।
दूसरे देशों से मतलब नहीं
यहां के लोगों को दूसरे देशों से ज्यादा मतलब नहीं है। दरअसल यहां के लोग अपने ही देश में काफी खुश हैं। दूसरे देशों से यहां के लोगों को मतलब ही नहीं है। कोरियन लोग ज्यादातर हॉलीवुड की मूवी नहीं देखते हैं। केवल कुछ लोग ही हॉलीवुड की मूवी देखते हैं।
कोरियन लोग दूसरे देशों के सॉन्ग भी नहीं सुनते हैं। यह लोग अपने देश के अलावा दूसरे देश की जोग्राफी भी नहीं जानना चाहते हैं। अगर आप कोरियन से पूछेंगे कि दुनिया का सबसे पॉपुलर सिंगर कौन है तो वो इसका जवाब भी नहीं दे पाएंगे।
स्मोकिंग एरिया
वैसे तो स्मोकिंग करना बहुत ही बुरी बात है लेकिन साउथ कोरिया में अगर आप स्मोकिंग करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं। इसपर वहां पर बैन नहीं लगा है। लेकिन साउथ कोरिया में हर जगह आप स्मोकिंग नहीं कर सकते हो।
पब्लिक एरिया में तो आप बिल्कुल भी स्मोकिंग नहीं कर सकते हो। अगर आपके आसपास और लोग भी हैं तो आप स्मोकिंग करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। वरना चालान भरने के लिए तैयार रहिएगा।
स्मार्ट पीपल्स
कोरिया के लोग काफी स्लिम होते हैं। यहां के लोग काफी फिट भी होते हैं। इसकी वजह इनकी फिटनेस के पीछे की मैडनेस है। यह लोग अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहते हैं।
साउथ कोरिया में ग्लोबल ओबेसिटी रेट (वैश्विक मोटापा दर) सबसे कम है। यहां केवल 3.2 प्रतिशत लोग ही मोटे हैं। यह दर दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे कम है।
इंटरनेट स्पीड
आपको इंटरनेट चलाने में अच्छी स्पीड मिले या ना मिले लेकिन साउथ कोरिया के लोगों को बहुत अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलती है। पूरी दुनिया की एवरेज इंटरनेट स्पीड 7 मेगाबाइट प्रति सेकंड है लेकिन इस छोटे से एशियन देश के लोग औसतन 28.6 मेगाबाइट प्रति सेकंड से भी तेज इंटरनेट की स्पीड का मजा उठाते हैं।
आपको साउथ कोरिया के लोगों के बारे में सबसे अच्छी बात कौन सी लगी, कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा।